जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मंगलवार तड़के भारतीय सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आयी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी की है और दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने आतंकी फंसे हुए हैं।

वहीं इससे पहले सोमवार को एसओजी के 10 कमांडों ने सादे वेश में क्रिकेट मैदान में घेरकर द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के सरगना अब्बास शेख और उप सरगना साकिब मंजूर को मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों पुलिस के रडार पर लंबे समय से थे। मारे गए आतंकियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। दोनों कई नागरिकों की हत्या में शामिल थे। स्थानीय युवाओं की भर्ती करने में भी भूमिका निभा रहे थे। पुलिस के अनुसार यह बड़ी कामयाबी है।

आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि दोनों के बारे में पक्का इनपुट मिलने पर श्रीनगर पुलिस के 10 जवान सिविल ड्रेस में गए। वहां पर इलाके का घेराव किया और उन्हें ललकारा। चेतावनी देने के बाद उधर से फायरिंग की गई जिसका जवाब दिया गया। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दोनों आतंकी मारे गए। अब्बास ने आतंक फैला रखा था और नए युवाओं को आतंकवाद में भर्ती के लिए प्रेरित करता था जिसके चलते बच्चों के अभिभावक काफी परेशान थे। वह अभिभावकों से अपील करते हैं कि बच्चों को इस राह पर न जाने न दें। जो चला गया है उसे वापस लाने की कोशिश करें हम उनका स्वागत करेंगे।

विजय कुमार ने बताया कि अब्बास शेख के इशारे पर ही साकिब मंजूर श्रीनगर में कई हत्याओं को अंजाम दे चुका था। चार और आतंकी वांछित हैं जिन्हें जल्द मार गिराया जाएगा। बता दें कि साकिब का एक वीडियो कुछ महीने पहले वायरल हुआ था जिसमें वह फिरन के नीचे से एके 47 निकालकर दो पुलिसकर्मियों पर हमला करता दिखा था। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *