ऑनलाइन लीक होने के कुछ घंटे बाद ही मार्वल ने ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ का पहला ट्रेलर जारी कर दिया है। ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ में पीटर पार्कर की पहचान दुनिया के सामने आएगी। वहीं दूसरी ओर ट्रेलर में डॉक्टर स्ट्रेंज की भी वापसी होगी। ट्रेलर की बात करें तो इसमें दिखाया गया कि स्पाइडरमैन की पहचान सामने आने के बाद टॉम हॉलैंड जब डॉ स्ट्रेंज के पास उनकी स्पाइडर मैन होने की बात दुनिया भूल जाए ये मदद मांगने जाते हैं।
जहां डॉ स्ट्रें पीटर की मदद भी करते हैं। लेकिन उनका वह प्लान आने वाले समय में और भी ज्यादा खतरनाक साबित होता है क्योंकि उस दौरान उन्हें ये पता लगता है कि स्पाइडर मैन होने का असली मतलब क्या होता है। टॉम हॉलैंड के पार्कर को पिछली फिल्म में भी थे जिसमें अल्फ्रेड मोलिना के डॉक्टर ऑक्टोपस, जेमी फॉक्सक्स के इलेक्ट्रो और विलेम डैफो के ग्रीन गोब्लिन शामिल हैं।
