पिछले कुछ दिनों से तेल के दामों में बढ़ोत्तरी न होने से जनता को राहत मिली है। इस कड़ी में आज यानि 28 अगस्त 2021, दिन शनिवार को तेल के रेट स्थिर बने हुए है। लखनऊ में आज पेट्रोल 98.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.29 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. 22 अगस्त को तेल के दाम कम हुए थे। तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 98.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.99 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
गौरतलब है कि वाराणसी में पेट्रोल के दाम 99.41 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है। आगरा में आज पेट्रोल 98.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.05 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है। वहीं मेरठ में पेट्रोल 98.29 रुपये तथा डीजल 89.03 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है।