अलीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बुधवार को होने वाले त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि आएंगे। जिस में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आने का कार्यक्रम है।
यह कार्यक्रम कल्याण सिंह के गृहक्षेत्र अतरौली के केएमबी इंटर कालेज में है। वहीं, वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं। धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर आयोजन स्थल तक पूरे क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है, जिसमें 14 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक जोन में एक एडिशनल एसपी और प्रत्येक सेक्टर पर सीओ स्तर के अधिकारी की तैनाती की गई है। शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत को सौंपी गई है। उनके साथ तीन क्षेत्राधिकारी, 10 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर और 197 कांस्टेबिल, महिला कांस्टेबिल व अन्य सिपाही शामिल रहेंगे।
हवाई पट्टी से लेकर आयोजन स्थल तक की सुरक्षा के लिए दो कंपनी पीएसी को रिजर्व में रखा गया है। दो कंपनी पीएसी को अलग से लगाया गया है। व्यवस्था में चार एडिशनल एसपी, छह क्षेत्राधिकारी, 20 इंस्पेक्टर, 60 सब इंस्पेक्टर सहित करीब 2000 पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रखा गया है। धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर अतरौली में आयोजन स्थल केएमबी इंटर कालेज तक पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहेगा।