भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एंडरसन ने इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। होम ग्राउंड्स पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब एंडरसन के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से एंडरसन और तेंदुलकर के नाम दर्ज था।
गौरतलब है कि एंडरसन इंग्लैंड में अपना 95वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 94 टेस्ट मैच भारतीय जमीन पर खेले। इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 92 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुल 89 टेस्ट मैच इंग्लैंड में खेले।