मनी हाइस्ट के पांचवें सीज़न के रिलीज़ होने का वक़्त जैसे-जैसे क़रीब आ रहा है, फैंस के बीच इसको लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस एक्साइटमेंट को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने एपिसोड के 15 मिनट की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखकर आपको ज़बरदस्त शॉक लगने वाला है।
बता दें कि अगर आपने मनी हाइस्ट का चौथा सीज़न देखा है तो आपको याद होगा कि इसका आठवें और आख़िरी एपिसोड में एलिसिया प्रोफेसर के अड्डे पर पहुंच जाती है और उसकी ओर पिस्तौल तानकर कहती है चेक मेट यानी प्रोफेसर का खेल ख़त्म हुआ। इसके बाद क्रेडिट रोल शुरू होता है और गोली की आवाज़ के साथ महिला के तड़पने की आवाज़ें आती हैं। इसी कड़ी में अब नेटफ्लिक्स ने पांचवें सीज़न के पहले एपिसोड की जो 15 मिनट की वीडियो क्लप शेयर की है।