देश में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए तीसरी लहर की आशंका सही साबित होती दिखाई पड़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए.
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 330 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. देश में 42 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 हो गई है. अभी देश में कोरोना के 4 लाख 5 हजार 681 एक्टिव केस हैं.