देश के कुछ राज्यों में आतंकी हमले होने की आशंका जताई जा रही है। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अफगानिस्तान को लगातार पाकिस्तान द्वारा निर्देश दिया जा रहे हैं। जिसको लेकर के हाल ही में मंत्रियों द्वारा भारत पर आतंकवादी हमले होने के खतरे की आशंका जताई है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में कुछ ही दिनों पहले 8 टिफिन बम बरामद किए गए थे। जिसके बाद इस संबंध में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर 11 अन्य टिफिन बमों की तलाश खुफिया एजेंसियां और पुलिस कर रही है। खुफिया एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि सीमा पार से कितने टिफिन बम पंजाब और दूसरे राज्यों में पहुंचाए गए हैं।