आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तुहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष असद्उद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी सपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। ओवैसी ने कहा कि हम तो तैयार हैं मगर पहल उनको करनी होगी। मुसलमान कोई गुलाम नहीं है। ओवैसी ने यह बात मंगलवार को प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुसलमान आपकी गुलामी करता रहे, आपको वोट दे और जब हिस्सेदारी की बात होती है तो आप बात नहीं करते।

गौरतलब है कि अतीक व उनकी पत्नी ओवैसी की पार्टी में  प्रयागराज के फूलपुर से बाहुबली नेता व पूर्व सांसद अतीक अहमद ने यहां अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तुहादुल मुस्लमीन पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अतीक अहमद इस वक्त जेल में हैं। जेल से मीडिया के लिए जारी अपने बयान में अतीक ने कहा कि ओवैसी के देश के प्रति प्रेम और संविधान के प्रति उनकी आस्था, अल्पसंख्यकों एवं दलितों के प्रति उनके प्रेम और मिशन को देखते हुए मैं उनकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *