पढ़ लिखकर लोग मल्टीनेशनल कंपनियों में बड़े-बड़े पदों पर नौकरी करते हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो तमाम उपलब्धियों के बावजूद अवसाद से ग्रसित हो जाते हैं। प्रदेश का युवा अवसाद ग्रसित न हो इसको लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार बेहद गंभीरता से काम करना शुरू कर दिया है। योगी सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में नौनिहालों के लिए ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ लागू करने जा रही है।
यह पाठ्यक्रम सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15 जिलों में लागू किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खुशहाल रहने के गुर सिखाए जाएंगे। उन्हें बताया जाएगा कि कैसे वह खुश रह सकते हैं, पढ़ाई के साथ-साथ उनके लिए खेल म्यूजिक अध्यात्म कितना जरूरी है। अब यह पढ़ाई केवल नौकरी तक ही सीमित नहीं रहेगी। खुशहाली का कारण भी बनेगी।