इस्लामी विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को आतंकवादरोधी दस्ता की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। एटीएस के महानिरीक्षक डॉ. जीके गोस्वामी ने फोन पर बताया कि गिरफ्तारी बुधवार रात को की गई थी। हालांकि एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी का कारण बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कुछ देर बाद लखनऊ में प्रेसवार्ता में दी जाएगी। वहीं मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी धर्मांतरण के मामले में मेरठ से की गई है। कलीम की गतिविधियां संदिग्ध होने का शक जताया गया था।