मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से ददरा बाजार में तनाव की स्थिति है। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
क्षेत्र के ददरा बाजार में लोहा व्यवसायी सत्यम (26) पुत्र स्व. सुभाष सिंह लोहा व्यवसायी है। प्रतिदिन की तरह वह बुधवार को अपने लोहे की दुकान में बैठा था। दोपहर में दो बजे के करीब पहुंचे एक बदमाश ने उसे दो गोली मारी और फरार हो गया। गोली लगने से लोहा व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर मौके से भाग कर पास के एक मकान में जा छिपा।
वहीं हत्यारे का पीछा कर वहां पहुंची आक्रोशित भीड़ ने हमलावार को पीट-पीट कर मार डाला। सूचना पर मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ मड़िहान भी छानबीन करने मौके पर पहुंचे। अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। शवों को कब्जे में ले लिया गया है। हत्यारोपी बैंक बाबू (27) पुत्र वीरेंद्र निवासी करौंदा बताया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
