आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार को एक पुलिस मुठभेड़ हुई, उसमे लखीमपुर खीरी निवासी दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दरअसल जब देवगांव कोतवाली के इंस्पेक्टर मंजय सिंह शुक्रवार अलसुबह फोर्स के साथ गश्त पर थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि उनके क्षेत्र से होकर दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इंस्पेक्टर ने अपराध इंस्पेक्टर राकेश सिंह और इलाके में भ्रमणशील दरोगा आशीष कुमार राय को मेहनाजपुर-पल्हना मार्ग पर स्थित जानकीपुर के पास बुला लिया। वहां फोर्स ने घेराबंदी की।
थोड़ी देर बाद दो संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखे। सिपाहियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगे। पुलिस ने पीछा शुरू किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर पर गोली चलाई। गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
घायल बदमाशों को पुलिस ने मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश राहुल ग्राम सिद्धनपुर थाना मैलानी व दूसरा प्रदीप ग्राम महरतल्ला थाना मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी के निवासी हैं। उनके पास से पुलिस ने लूटे गए लाखों रुपये कीमत की ड्रिल मशीन, दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। दोनों बदमाशों की आपराधिक कुंडली खंगाल जा रही है।
