महमूदाबाद हॉल में आज 26 सितंबर 2021 को 123 छात्रों के लिए तीसरा स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। 123 में से 100 महमूदाबाद के, 07 एलबीएस के और 16 अंतर्राष्ट्रीय छात्र एनडी हॉल के थे। इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स एंड इंफेक्शियस डिजीज, ओएनजीसी सेंटर और मॉलिक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स लैब, जूलॉजी विभाग द्वारा सभी 03 कैंप आयोजित किये गये।

अतर सिंह कुशवाह, सौरभ कुमार धुरिया, आश्विन कुमार शुक्ला, शिवम, हॉस्टल के छात्र और डिस्पेंसरी से श्री द्वारिका द्वारा रैंडम ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, रक्तचाप, नाड़ी की दर और बॉडी मास इंडेक्स के लिए लंबाई, वजन, कमर और कूल्हे का अनुपात जाँच की गई।

सभी छात्रों को स्वास्थ्य रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। निदेशक, आईएएमजीआईडी, प्रो. मोनिशा बनर्जी ने लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य जांच पहल को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रोवोस्ट, सहायक प्रोवोस्ट, कर्मचारियों और छात्रों के सहयोग की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *