विशेष मुलाकात: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेरिका दौरे से भारत लौट आए हैंl भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया था l
जेपी नड्डा ने कहा, पीएम मोदी के 5 दिन के अमेरिका के दौरे ने यह साबित कर दिया कि आपके नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देख रही है l नड्डा ने कहा, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की दोस्ती नई नहीं है, उनका रिश्ता काफी पुराना है l इसका जिक्र खुद बाइडेन ने भी किया है l
अमेरिका दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो बाइडन से मुलाकात के बाद अब अमेरिका की उप विदेश मंत्री भारत का दौरा करेंगी। अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन अलगे महीने भारत आ रही हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि वह छह अक्तूबर को भारत पहुंचेंगी। यहां वे द्विपक्षीय बैठकों में प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान सिविल सोयाइटी, इंडिया आइडिया समिट में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद अमेरिकी उप विदेश मंत्री का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।