Education

BHU Entrance Exam 2021: बीएचयू में दाखिले के लिए 28 सितंबर से प्रवेश परीक्षाएं शुरू, जानें पूरा कार्यक्रम

BHU Entrance Exam 2021: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में दाखिले के लिए 28 सितंबर से प्रवेश परीक्षाएं शुरू होंगी। जो कि चार अक्तूबर तक चलेगी सत्र 2021-22 में यूजी (ग्रेजुएट, स्नातक), पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट, स्नातकोत्तर) में  चार अक्तूबर तक चलने वाली प्रवेश परीक्षा के पहले दिन कुल 48 पाठ्यक्रमों के लिए सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) माध्यम से परीक्षा होगी।

इसमें सबसे अधिक पीजी के 40 और यूजी के आठ पाठ्यक्रम शामिल हैं। एनटीए की ओर से वाराणसी समेत अन्य जगहों पर बने केंद्रों पर दिन भर परीक्षा की तैयारी चलती रही। विश्वविद्यालय में यूजी में 23 और पीजी में 94 कोर्स के लिए इस बार एनटीए की ओर से परीक्षा कराई जाएगी।

इसके लिए यूपी में 23 केंद्रों समेत देशभर में कुल 185 केंद्र बनाए गए हैं। एनटीए की ओर से पहले दिन यूजी में बीएफए(बैचलर आफ फाइन आर्टस), बीपीए(बैचलर आफ परफार्मिंग आर्टस) के सात अलग-अलग पाठयक्रमों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा पीजी में एमएसी कृषि, भौतिकी, गणित, एमए और आचार्य मिलाकर कुल 40 पाठयक्रमों की परीक्षा भी पहले दिन ही कराई जा रही है।

तीन पाली में होगी परीक्षा
पहली पाली- सुबह 8 से 10 बजे तक
दूसरी पाली- दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक
तीसरी पाली- शाम 5 बजे से 7 बजे तक

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top