प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस साल का 7 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है और इस दिन को पीएम ने देवभूमि उत्तराखंड के दौरे के लिए चुना है. पीएम मोदी 7 अक्टूबर को संवैधानिक पद पर रहने के 20 साल पूरे करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दिन पीएम उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे और संभावना है कि इस ऐतिहासिक दिन को ही वह केदारधाम जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेंगे.
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री पद तक का सफर कामयाबी के साथ तय करने वाले मोदी अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वह सबसे ज्यादा दिन प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड अटल बिहारी वाजपेयी के नाम था. 7 अक्टूबर 2001 को सीएम बनने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह लगातार 4 बार गुजरात के सीएम रहे.