अगले हफ्ते से पाकिस्तान में शुरू हो रहे शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के आतंकवाद निरोधी अभ्यास में भारत भी हिस्सा लेगा। इस जॉइंट एक्सरसाइज में शामिल होने के लिए भारत की एक तीन सदस्यीय टीम पाकिस्तान में नौशेरा जिले के पब्बी जाएगी। इस संयुक्त अभ्यास का नाम ‘पब्बी एंटी टेरर एक्सरसाइज 2021’ है, जो 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।
बता दें कि भारत सरकार का मानना है कि शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के इस अभ्यास में हिस्सा लेने से सीमापार आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को लेकर उसके रुख पर कोई फर्क नहीं पड़ता। बल्कि इस अभ्यास में भारत की मौजूदगी मध्य एशिया में सुरक्षा संबंधी मसलों पर, खासतौर पर अफगानिस्तान को लेकर नई दिल्ली की अहमियत को दर्शाएगी। एससीओ का यह संयुक्त अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब से बदतर होते जा रहे हैं।