Elections news

बंगाल उपचुनाव: भाजपा और टीएमसी का तूफानी प्रचार के बाद, आज भवानीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, धारा 144 लागू

बंगाल उपचुनाव: पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर में भाजपा और टीएमसी का तूफानी प्रचार के बाद गुरुवार 30 सितंबर को मतदान शुरू हो गया है। कोलकाता पुलिस ने यहां मंगलवार शाम 6:30 बजे से ही मतदान के समापन तक सभी मतदान केंद्रों के 200 मीटर त्रिज्या क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के अनुसार, वोटिंग शाम साढ़े छह बजे तक चलेगी।

भवानीपुर सीट पर आज मतदान हो रहा है, इससे पहले यहां पर भाजपा और टीएमसी का तूफानी प्रचार हुआ। दोनों दलों के स्टार प्रचारकों ने जमकर सभा और रैलियां कीं। इस बीच कई जगह हिंसा भी देखने को मिली। इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, वहीं भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है।

प्रचार के दौरान सोमवार को भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान भाजपा नेता दिलीप घोष पर हमला किया गया। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष पर हमला के बाद से राजनीति तेज हो गई थी। भाजपा के कई नेता जहां उपचुनाव को टालने की मांग कर रहे थे तो वहीं स्वप्न दासगुप्ता ने चुनाव आयोग से मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लगाने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय बलों की उपस्थिति में चुनाव करवाने की मांग की थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top