मनी लॉन्ड्रिंग मामला: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के उप सचिव (गृह) कैलाश गायकवाड़ को राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से संबंधित एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है।
उन्हें आज एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब को भी ईडी ने तलब किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नया समन जारी करते हुए 28 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था।
