यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के मार्क्स और कट ऑफ सूची जारी कर दी है. अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट 24 सितंबर 2021 को घोषित किया था.
ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल करने वाले टॉपर शुभम कुमार को 52.04 फीसदी नंबर मिले हैं. वहीं, दूसरी रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी ने 51.95 फीसदी और तीसरी टॉपर अंकिता जैन ने 1051 नंबर हासिल किए हैं. इसके अलावा यश जालुका को 1046 और ओबीसी वर्ग की ममता यादव को 1042 नंबर मिले हैं.
