अक्टूबर के पहले दिन ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के साथ ही, पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश भर में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी हैं। देश भर में आज यानी 1 अक्टूबर के दिन डीजल की कीमत में 30 पैसे तक की, तो वहीं पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़त देखने को मिली।
बता दें कि कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गईं, तो वहीं डीजल भी 90.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा, मुंबई में आज पेट्रोल 107.95 रुपये प्रति लीटर, तो वहीं डीजल की कीमत 97.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।