आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने होगी. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद क्विंटन डिकॉक भी 19 रन बनाकर चलते बने. अब मुंबई इंडियंस ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं.
पिछले मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी जबकि खराब फॉर्म से जूझ रही गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस एक जीत के बाद लय बनाये रखने की फिराक में होगी. आठ जीत के बाद प्लेआफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी दिल्ली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया था. दिल्ली अब 11 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और पिछली उपविजेता टीम की कोशिश शीर्ष दो में रहने की होगी ताकि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सके.