कुछ घंटो से सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म काफी स्लो चल रहे हैं l हम सोशल मीडिया के सारे प्लेटफार्म पर जैसे कि Whatsapp, Facebook, Instragram, Twitter इन सब को हम एक्सेस नही कर पा रहे है , हम कुछ भी काम नहीं कर पा रहे हैं केवल Youtube ही ठीक ठाक चल पा रहा हैl बाकी सारे सोशल मीडिया स्लो है l

व्हाट्सएप, फेसबुक ,इंस्टाग्राम कई दुनिया भर के कई हिस्सों मे कुछ समय डाउन चल रहे हैंl कई यूजर्स ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि वह अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं l व्हाट्सएप यूजर टेक्स्ट मैसेज भेज या रीसीव् नहीं कर पाया पा रहे हैं l व्हाट्सएप वॉइस कॉल,वीडियो कॉल में भी प्रॉब्लम आ रही हैl

वही फेसबुक साइट पर मैसेज आ रहा है सॉरी कुछ गड़बड़ी है हम कुछ उस पर काम कर रहे हैं और अब हम इसे जल्दी ठीक कर देंगेl Down Dectctor ke मुताबिक 46397 से ज्यादा WhatsApp यूजर ने WhatsApp Down होने के मामले को रिपोर्ट किया हैl

व्हाट्सएप ने ट्वीट किया है, कि हमें इस बात की जानकारी है कि मौजूदा समय में कुछ यूजर को व्हाट्सएप में दिक्कत आ रही है हम गड़बड़ी को दूर करने में लगे हुए हैं इसका जल्द ही अपडेट आपको दे दिया जाएगा l
Instragram की पीआर टीम ने भी सर्विसेज डाउन को लेकर ट्वीट किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *