एक बार फिर से आम आदमी को झटका लगा है, आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। आज पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। मालूम हो कि तेल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं। मूल्य वर्धित कर या वैट के कारण राज्यों में ईंधन की दरें अलग-अलग होती हैं। पिछले 10 दिन में 9 बार डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीं पेट्रोल के दाम 6 बार बढ़े हैं।
बता दें कि स्थानीय करों के कारण कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। कीमतों में बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतें उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद हुई है क्योंकि वैश्विक उत्पादन में कच्चे तेल की मांग बढ़ी है। इस वक्त वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है।