केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर खीरी जिले में प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदने का आरोप लगा है। तो इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एसयूवी कार नारेबाजी करते किसानों को रौंदते हुए जाती दिख रही है। इस वीडियो को कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी की घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी आप नेता संजय सिंह ने ट्वीर पर शेयर किया है।
.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021