नीरज चोपड़ा फोटोशूट: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का जलवा हर तरफ बरकरार हैl खेल की दुनिया में अपना झंडा गाड़ने के अलावा नीरज हर बार अपनी एक नई प्रतिभा से लोगों को चौंका देते हैं l नीरज के फैंस पूरी दुनिया में हैं l खेल और एक्टिंग के अलावा अब फैशन वर्ल्ड में भी छाने को तैयार हैं l नीरज ने फेमस डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में शानदार फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं l
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही नीरज हर किसी के पसंद बन चुके हैं l बंद गले कुर्ते को नीरज ने जोधपुरी पैंट के साथ पेयर किया है l एथनिक वियर में नीरज की ये शानदार तस्वीरें फोटोग्राफर तरुण खिवाल ने खींची हैं l
नीरज चोपड़ा का रॉयल लुक
इन फोटोशूट में नीरज किसी प्रोफेशनल मॉडल से कम नहीं लग रहे हैंl नीरज के इन तस्वीरों पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैंl कोई उन्हें सुपर मॉडल तो कोई उन्हें हीरो बता रहा है l
तरुण खिवाल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर नीरज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस युवा और विनम्र लड़के को शूट करने का अवसर मिला l ये मेरे लिए एक और गर्व का पल है. नीरज चोपड़ा, आपसे मिलना और आपकी तस्वीरें लेना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी, आपको शुभकामनाएं, आप कई सम्मान जीतें और अपने परिवार और भारत को गौरवान्वित करें l
