बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 65वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में 422 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.
बीपीएससी मेंस परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए 1142 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. बीपीएससी 65वीं में गौरव सिंह ने टॉप किया है. मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर चंदन भारती और तीसरे स्थान पर सुमित कुमार हैं. बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार के 14 विभागों में करीब 423 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन्हीं भर्तियों को ध्यान में रखते हुए बीपीएससी 65वीं परीक्षा आयोजित की गई थी.