राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। प्लेऑफ के मद्देनजर यह मुकाबलों दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
हालांकि केकेआर की टीम में एक बदलाव हुआ है, टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है। राजस्थान की टीम में चार बदलाव हुए हैं, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस मॉरिस, अनुज रावत और जयदेव उनादकट की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।