उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और सांसद अजय मिश्रा टेनी का आरोपी बेटा आशीष मिश्रा शनिवार को जांच एजेंसी के सामने पेश हो सकता है. इन सबके बीच आशीष मिश्रा को आज 11 बजे तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. जांच से जुड़े अधिकारी पुलिस लाइन पहुंच गए है.
आशीष की जांच दल के सामने पेशी को लेकर पुलिस लाइन में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
