केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल को कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में ले लिया है. ईडी की दिल्ली जोन की टीम अब इन दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद आगे की पूछताछ कर रही है.
बता दें केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया के साथ करीबी संबंध होने के शक में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से एक बार फिर जांच एजेंसी पूछताछ करने वाली है.