अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के अगले पड़ाव में पहुंच चुके है। वह आज 11 अक्टूबर को अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अमिताभ ने अपने बर्थडे का जश्न शान से सोशल मीडिया पर मनाया है। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है जिसके साथ वह अपनी उम्र का भी जिक्र कर रहे है।
बता दें कि बिग बी ने हाल ही में अपने बर्थडे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया और इसी के साथ उन्होंने बड़ा ही मजेदार कैप्शन भी डाला। कंधे में स्लिंग बैंग लिए अमिताभ इस तस्वीर में चलते देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘अस्सी की ओर चले। लेकिन उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने अमिताभ को कमेंट सेक्शन में बताया कि इस साल उनका 79वां जन्मदिन है ना की 80वा।
T 4057 – .. walking into the 80th ..
जब साठा (60 ) तब पाठा
जब अस्सी (80) तब लस्सी !!! 🤣🤣🤣मुहावरे को समझना भी एक समझ है !! 🤣 pic.twitter.com/hVonvz81sC
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2021