भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर पिछले एक साल से भी अधिक समय से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे पर 13वें राउंड की मीटिंग के बाद भारतीय सेना ने जो बयान जारी किया है उससे लगता है कि भारत को चीन पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है. एक ओर सेना चीनी फौज को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.
वहीं ड्रैगन को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार ने नया फैसला लिया है. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला को भारत सरकार ने दो टूक कह दिया है कि चीन में बनी इलेक्ट्रिक कारों को भारत में न बेचें. यानी फिलहाल टेस्ला का भारत में ‘मेड इन चाइना’ कार बेचने की प्लानिंग पर पानी फिर गया है.
