महंत नरेन्द्र गिरी मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सीबीआई ने आनंद गिरी, संदीप तिवारी और आद्या तिवारी का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. महंत की मौत का सच जानने के लिए सीबीआई तीनों आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराना चाहती है. बता दें कि फिलहाल तीनों आरोपी प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं.
गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आज यानी मंगलवार को सुनवाई थी. कोर्ट में सीबीआई और आनंद गिरी के वकीलों ने बहस की. इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि महंत की मौत मामले का सच जानने के लिए तीनों का पॉलीग्राफी टेस्ट जरूरी है. जबकि आनंद गिरी के वकील ने इसका विरोध किया. हालांकि कोर्ट ने आज की सुनवाई के बाद 18 अक्टूबर को अगली तारीख लगाई है
