Sport

क्रिकेट: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने की विराट और हार्दिक की तारीफ, शीर्ष पांच टी20 खिलाड़ियों में लिया उनका नाम, जाने उन्होंने क्या कहा….

तारीफ: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को विश्व कप के शीर्ष पांच टी20 खिलाड़ियों में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों किसी भी तरह की परिस्थिति में अपनी टीम के लिए मैच जीतने की क्षमता रखते हैं।

कोहली ने टी20 में सर्वाधिक 3,159 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उनका औसत 52.65 है जो कम से कम 20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है। राशिद ने कहा कि वास्तव में विकेट पर निर्भर नहीं करता, विकेट कैसा भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, वह उन खिलाड़ियों में हैं जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कोहली अपने चौथे टी20 विश्व कप में भाग लेंगे। उन्हें पिछले दो विश्व कप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।

राशिद ने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पोलार्ड और पंड्या की भूमिका अहम होगी। ये दोनों मेरे लिए ऐसे प्रमुख बल्लेबाज होंगे जो आखिरी चार पांच ओवरों में 80-90 रन का लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं।

राशिद ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को भी विश्व कप से पहले अपने शीर्ष पांच टी20 क्रिकेटरों में शामिल किया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top