कार्तिक कुछ समय से रोमांटिक-कॉमेडी स्पेस पर राज करते आये है, लेकिन वो पहली बार सस्पेंस थ्रिलर से भरूपर फिल्म में नजर आएंगे और इसमें वो बतौर पत्रकार के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म में कार्तिक आर्यन पत्रकार अर्जुन पाठक की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर में कार्तिक काफी इंटेंस रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक राम माधवानी हैं.
धमाका में कार्तिक एक सनकी एक्स न्यूज एंकर अर्जुन पाठक की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे उसके रेडियो शो पर एक अलार्मिंग कॉल आता है और उसे करियर में वापसी का मौका दिखाई देता है. हालांकि, अर्जुन पाठक को इसकी बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है. इस फिल्म का इंतजार कार्तिक के फैन बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में आकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.