पाकिस्तान के लाहौर में जौहर टाउन में एक घर में बड़ा बम धमाका हुआ है। इस बम विस्फोट में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। बच्चों और महिलाओं समेत 17 लोग गंभीर से रूप से घायल हो गए। जौहर टाउन वही इलाका है, जहां कुख्यात आतंकी हाफिज सईद रहा करता था पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बज्दर ने पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया है। पाकिस्तानी मीडिया ने इसकी जानकारी मिली।इस धमाके को लेकर लाहौर के अधिकारी अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गैस एक्सप्लोजन भी हो सकता है या कोई अन्य वजह भी हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है।
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि अभी तक दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है, बाकी घायलों में से 5 की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि हाफिज सईद से जुड़े सवाल पर अधिकारियों ने कुछ ही कहने से मना कर दिया।पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज सईद के घर के बाहर हुए बम विस्फोट स्थल पर रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस और बम निरोधक दल पहुंच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए। एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।