कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए भारत में युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज देश ने बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. 132 करोड़ की आबादी वाले देश भारत ने आज 100 करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. इसमें सबसे बड़ी भागीदारी उत्तर प्रदेश की है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 12 करोड़ 21 लाख 40 हजार से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. इनमें 9.43 करोड़ लोगों को पहली डोज और 2.78 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं. वहीं, कोविड टीकाकरण के लिए पात्र 18.88 फीसदी लोग पूरी तरह कोविड टीका कवर प्राप्त कर चुके हैं. इसके अलावा, 63.97 फीसदी लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है.
