भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा. T20 वर्ल्ड कप से बेहतर इसका उदाहरण भला और क्या हो सकता है, जहां टीम को जीत के लाले पड़े हैं. और सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेंगे इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए नामीबिया, अफगानिस्तान और स्काटलैंड जैसी टीमों की ओर देखना पड़ रहा है. यही वजह है कि विराट कोहली, जो T20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी T20 की कप्तानी तो छोड़ ही रहे थे. अब उनसे वनडे की कप्तानी छिनने की भी नौबत आ गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्पिलट कैप्टेंसी के मूड में नहीं है. ऐसे में T20 और वनडे के लिए एक ही कप्तान होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, ” BCCI के आलाधिकारी विराट कोहली की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है. उन्हें टीम के कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी. लेकिन अब वे नई टीम के गठन पर ध्यान दे रहे हैं, जिसका जिम्मा नए हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के बाद राहुल द्रविड़ के कंधे पर होगा.” रिपोर्ट के अनुसार T20 वर्ल्ड कप के बीच में BCCI किसी बड़े एक्शन के मूड में नहीं है क्योंकि टीम के अगले 3 मैच जीतने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *