लखनऊ: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अन्तर्गत आज तहसील सदर स्थित पूरे ग्राम गुल्लू पुर ग्राम पूरे पंडित अजमत उल्लाह गंज, पूरे ताले, पूरे मऊ हारी, बसंतपुर, पंडित का पुरवा, ग्राम दुलमपुर व चौपेडा, सुपर मार्केट,घंटा घर,चांदपुर,रेलवे स्टेशन, तहसील ऊंचाहार के अन्तर्गत मदारीपुर , ढर्रापर, किरवाहार और रामजियावन का पुरवा, तहसील महराजगंज के अंतर्गत शिवगढ़ ब्लाक के ग्राम इसरी खेड़ा वह दुर्गा खेड़ा, विकासखंड शिवगढ़ के ग्रामसभा अमान खेड़ा व अहलादगढ़, विकासखंड बछरावां गांव गोविंद खेड़ा, तहसील डलमऊ के अन्तर्गत कृष्णा नगर बाजार, शाहपुर चौक गढ़वा ब्लॉक सतावां में डोर टू डोर प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त कार्यक्रम में पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल, दुशेन्द्र, पवन कुमार श्रीवास्तव, आशीष भटनागर, पम्मी देवी, अमिता गुप्ता, सुशील कुमार, रामकुमार, जालिपा, मनोज कुमार प्रजापति, रमेश कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, ज्योति वर्मा, सरिता देवी, लालता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
