बबिता वर्मा
रायबरेली-प्रदेश सरकार एक तरफ बालू खनन पर अंकुश लगाने के लिए हर दिन नए नए कानून बनाकर खनन रोकने का प्रयास कर रही है लेकिन योगी सरकार कितने भी नियम कानून क्यों न बना लें इस तरह के कानून माफियाओं के लिए कोई मायने नहीं रखते खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर नियम कानून को ताक पर रखकर बालू की खुदाई कर रहे हैं परशदेपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बांग्ला गांव के समीप नदी पर से लगातार बालू खनन किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार लोग हैं कि ध्यान देना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं वहीं सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं परशदेपुर चौकी चौकी की सड़कों पर खुलेआम खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर गुजरते हैं लेकिन जिम्मेदार लोग अनदेखा कर देते हैं वही सबसे बड़ी बात है कि इतनी सख्त सरकार होने के बावजूद भी खनन माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं खनन माफिया नियमों को ताक पर रखकर बालू खनन करवा रहे हैं और प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं
अवैध खनन से चांदी काट रहे माफिया
परशदेपुर चौकी क्षेत्र में सड़कों पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है और सड़कों पर माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकल रहे हैं अवैध खनन का काला कारोबार जोरों पर है खनन माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं बेखौफ होकर खनन माफिया अवैध रूप से बालू के अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं ट्रैक्टर ट्राली लेकर खनन करने को निकल पड़ते हैं दिन के उजाले में चलने वाले इस कारोबार से खनन माफिया जमकर चांदी काट रहे हैं धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन पर प्रशासन बना मूकदर्शक अवैध बालू खनन प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है बालू माफिया अवैध बालू खनन कर जहां अपनी की तिजोरिया भरने में लगे हुए हैं तो वही जिनके जिम्मे में अवैध खनन को रोकने की जिम्मेदारी है वे माफियाओं से सांठगांठ कर माल खींचने में लगे हुए हैं
अधिकारियों एवं माफियाओं की मिलीभगत से अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है प्रदेश की सरकार ने हर तरह के खनन पर रोक लगा दी इसके बाद भी सत्ता के रसूखदार और संबंधित विभाग के साठगांठ से अवैध खनन माफिया बड़ी आसानी से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं खुलेआम खनन माफिया द्वारा खनन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन की चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध खनन को पूर्ण रूप से रोक लगा रखा है लेकिन यह निर्देश शायद अधिकारियों और प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रहा है सरकार ने अवैध बालू खनन पर सख्ती से रोक लगा दी है परिणाम यह हुआ कि कुछ दिनों तक अवैध खनन माफिया भूमिगत हो गए थे और उनके वाहन घरों में खड़े होकर शोभा बढ़ाने लगे थे लेकिन फिर अवैध बालू खनन का ट्रैक्टर ट्रालीओं के माध्यम से सड़कों पर धड़ल्ले से लेकर जाते नजर आ रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है
