जवान बेटे की हरकतों से परेशान परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर उसे जायदाद से बेदखल करने की की अपील!
महाराजगंज जिले के यह बुजुर्ग मां बाप ने अपने बेटे की हरकतों से परेशान होकर आज महाराजगंज जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिलकर बाकी बच्चों के भविष्य के लिए उसे अपनी जायदाद से बेदखल करने की गुजारिश की है! बताते चलें कि जिले के नौतनवा क्षेत्र के निवासी बैरिस्टर आलम पुत्र तफज्जुल हुसैन ने अपने सगे बेटे वारिस अली की हरकतों से परेशान होकर जिलाधिकारी से मिल उसे अपनी जायदाद से बेदखल करने की मांग की है! परिजनों का आरोप है कि वारिस अली एक बदचलन महिला के चक्कर में पड़ गया है और वह ऐसी महिला है जो 4 साड़ियां करके लोगों से धन उगाही कर पांचवी शादी के रूप में उनके बच्चे को फंसा लिया है, इसलिए वह दोनों बुजुर्गों पति-पत्नी यह चाहते हैं कि वारिस अली को अपनी जमीन जा जात और संपत्ति से बेदखल करें जिससे उनके बाकी बच्चों के भविष्य को बचाया जा सके!