यूपी चुनाव 2022: शुक्रवार 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश की सियासी गर्माहट नापने गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है। प्रदेश की चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक के समापन सत्र में अमित शाह करीब तीन घंटे के मंथन में विधानसभा चुनाव में भाजपा की योजना तय करेंगे।
अगले दिन शनिवार को वे राजभाषा विभाग के पहले अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दोपहर में वे आजमगढ़ जाएंगे और वहां चुनावी शंखनाद करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले अपनी रणनीति तय करने में जुटी भाजपा के चुनाव प्रबंधन टीम की 12 नवंबर को अहम बैठक बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में होगी।
प्रदेश की 33 फीसदी सीटों को समेटने वाले पूर्वांचल में वर्ष 2017 में भाजपा का प्रदर्शन बहुत शानदार था। वर्ष 2014 से 2019 तक हुए तीन चुनावों में अमित शाह के प्रबंधन कौशल की वजह से ही यहां क्लीन स्वीप की स्थिति बनी थी।
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी शंखनाद करेंगे।
