यूपी विधानसभा चुनाव 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आने पर अब चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है, आज यानी शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
यहां उनका पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। स्वागत के बाद वह समाजवादी विजयरथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए जीरो प्वाइंट कोनी मोड़ पहुंचेंगे।
वह जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद उनका विजयरथ काफिले के साथ कुशीनगर को प्रस्थान करेगा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 13 और 14 नवंबर को कुशीनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी विजयरथ लेकर जाएंगे।
जनसंपर्क और जनसमर्थन के लिए सभाएं करेंगे। 14 नवंबर शाम को कुशीनगर एयरपोर्ट से हवाई मार्ग द्वारा लखनऊ वापस लौट जाएंगे।