यूपी चुनाव 2022: यूपी चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को घर-घर तक पहुँचाने के लिए पार्टी पूरे प्रदेश में प्रतिज्ञा सम्मेलन करने जा रही है। इन ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन-लक्ष्य 2022’ को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि
पहले पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन बुलन्दशहर में 14 नवम्बर को किया जा रहा है। यहां पर आगरा, अलीगढ़, मेरठ मंडल के 14 ज़िलों से पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अगले दिन 15 नवम्बर को प्रियंका गांधी मुरादाबाद में आयोजित ‘पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन-लक्ष्य 2022’ में सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली के 12 ज़िलों के पदाधिकारियों से मिल कर संवाद करेंगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की निरंकुश सरकार के ख़िलाफ़ आज हर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी डट कर लड़ रही है। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव में 40 फ़ीसदी टिकट देने का अभूतपूर्व फ़ैसला किया है जिससे पूरे सूबे में महिलाओं में ख़ासतौर पर उत्साह देखा जा रहा है।
इसके अलावा सरकार बनने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी देने, किसानों का पूरा क़र्ज़ माफ़ करने, 2500 रुपये में गेहूं-धान और 400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ना ख़रीदने, सबका बिजली बिल हाफ करने और कोरोना काल का बकाया बिल माफ़ करने, कोरोना की आर्थिक मार को देखते हुए हर परिवार को 25 हज़ार रुपये की मदद देने और 20 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने संबंधी जो प्रतिज्ञाएं की हैं उन्हें जन-जन तक पहुंचाने काम ज़ोरों से शुरू हो गया है।
