बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पटेल चौराहे पर भूख हड़ताल किया जा रहा था। शुक्रवार देर शाम तक जब कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर बातचीत करने नहीं पहुंचे तो यह प्रदर्शन आमरण अनशन में बदल गया।
शनिवार की सुबह भी किसान कार्यकर्ताओं की प्रशासन द्वारा कोई खबर नहीं ली गई जिससे आक्रोशित समस्त कार्यकर्ताओं ने आत्मदाह की चेतावनी दे दी। आत्मदाह एलान के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस बीच किसान कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस के साथ किसानों की जमकर धक्का-मुक्की हुई।
किसान आत्मदाह में सफल नहीं हो सके। मौके पर पहुंचे एसडीएम सचिन कुमार वर्मा, तहसीलदार राहुल सिंह और सीओ योग्रन्द्र कुमार ने आपस में बातचीत कर स्थिति संभाली।
