लखनऊ: सोमवार को सीतापुर की कोतवाली लहरपुर इलाके में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 लाख 25 हजार रूपये बरामद किए हैं। पुलिस के द्वारा बरामद की गयी नकदी चोरी की बताई जा रही है। पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पकड़े गए आरोपी का नाम अनिल बताया जा रहा है। वह नेपाल का निवासी है। हालांकि, नेपाल में किस जिले में रहता है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।
पुलिस के खबरों के मुताबिक नवंबर माह में मुंबई के चेंबूर इलाके में चोरी हुई थी। उस घटना में इस आरोपी का हाथ था। मुंबई पुलिस की लोकेशन पर है संदीप को पकड़ा जाना बताया जा रहा है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दे दी गई है। मुंबई पुलिस वहां से रवाना हो चुकी है। कुछ ही घंटों में वह सीतापुर आ जाएगी।
इसके बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पकड़ा गया आरोपी टूरिस्ट बस में सवार होकर नेपाल भागने की कोशिश में था। बस बहराइच जा रही थी। बस की तलाशी और चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़ा गया है।आरोपी से पूछताछ जारी है।
