Uttar Pradesh

यूपी: बलिया में बच्चे की दर्दनाक मौत, ट्यूशन से घर आ रहा बच्चा सड़क पर गिरा, सीने में पेन धंसने से गई जान

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इस घटना से हर कोई हतप्रभ रह गया। नरहीं थाना क्षेत्र के पलियाखास उर्फ बड़का खेत गांव में बच्चे के सीने में पेन घूसने के कारण मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, पलियाखास गांव निवासी राजमंगल यादव का पुत्र अनूप यादव जिसकी उम्र 5 साल है वह मंगलवार को घर से थोड़ी दूरी पर ट्यूशन पढ़ने गया था। घर लौटते समय वह पैदल आ रहा था कि रास्ते में उसके पैर में ठोकर लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा।

इसी बीच लिखने के लिए जो पेन ले गया था, वह उसके सीने में धंस गया जिससे उसके सीने से खून निकलने लगा और वह छटपटाने लगा। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देकर बच्चे को नरहीं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन रोने बिलखने लगे।

इस हृदय बिदारक घटना से हर कोई हतप्रभ रह गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालक ने दम तोड़ दिया था। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top