दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को हिंदी अपने दिल की बात कहते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. अब वह आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी खेलते नज़र नहीं आएंगे. दक्षिण अफ़्रीका के यह हरफनमौला खिलाड़ी 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है. लेकिन इसके बाद उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीगों में खेलना जारी रखा और वह रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर के अभिन्न अंग रहे.
डिविलियर्स ने निवर्तमान फ्रेंचाइजी कप्तान विराट कोहली और पूरे आरसीबी मैनजेमेंट को उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया है. एबी डिविलियर्स ने धन्यवाद लिखी अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा, “यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, मेरे बड़े भाइयों के साथ खेल खेला है, मैंने बड़े ही आनंद और बेलगाम उत्साह के साथ खेल खेला है. अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेज नहीं जलती.