थिएटर कमांड: चीनी सीमा की देखभाल करने वाली भारतीय सेना ने हाल ही में लखनऊ स्थित मध्य कमान के तहत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चीनी सीमाओं की पूरी स्टडी की है। अब भारतीय सेना थिएटर कमांड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। थिएटर कमांड निर्माण होने से सीमा संसाधन प्रबंधन को बल मिलेगा।
चीन की सीमा की देखभाल पहले भारतीय सेना के उत्तरी, पश्चिमी, मध्य और पूर्वी कमानों द्वारा की जाती थी, लेकिन अब इसे केवल तीन कमानों द्वारा प्रबंधित किया जाएगा।
सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता वाले सैन्य मामलों के विभाग को युद्ध लड़ने के लिए तीनों सेनाओं के बीच संयुक्त में सुधार के लिए थिएटर कमांड बनाने को कहा है।
भारत सरकार ने बताया कि तीनों सेवाओं की क्षमताओं में समन्वय और उनके संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की योजना बनाई जा रही है। यह अन्य कमांड से पूरी तरह अलग होगा। विभाग की योजना चार नए थिएटर कमांड बनाने की है।